मई 15, 2025 12:04 अपराह्न

printer

उत्‍तर प्रदेश: बिहार से दिल्‍ली जा रही बस में लखनऊ में लगी आग, पांच लोगों की मौत

 
 
उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज एक चलती बस में भीषण आग लगने से दो बच्‍चों सहित पांच लोगों की मृत्‍यु हो गई। बिहार से दिल्‍ली आ रही स्‍लीपर बस में लखनऊ में मोहन लाल गंज के पास किसान पथ पर अचानक आग लग गई। दुर्घटना के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे। 
 
 
लखनऊ दक्षिण के पुलिस उपायुक्‍त निपुण अग्रवाल ने बताया कि बस में लगभग 70 लोग सवार थे। शुरूआती जांच से पता चला है कि बस का आपातकालीन दरवाजा न खुलने से पिछली सीटों पर बैठे यात्री आग की चपेट में आ गए और समय से बाहर नहीं निकल पाये। आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चला है। जांच जारी है।