उत्तर प्रदेश में इटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्टरों की कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। एक्सप्रेसवे पर डॉक्टरों के वाहन के ट्रक से टकराने के कारण यह हादसा हुआ।
ये डॉक्टर लखनऊ में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को स्थिति के आकलन का निर्देश दिया है।