अक्टूबर 4, 2024 11:14 पूर्वाह्न

printer

उत्‍तर प्रदेश: मिर्जापुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत, तीन घायल

उत्‍तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आज तड़के एक सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मृत्‍यु हो गई और तीन घायल हो गए। यह दुर्घटना मिर्जापुर-वाराणसी सीमा पर मिर्जामुराद के निकट एक ट्रक के ट्रेक्‍टर-ट्रॉली से टकराने से हुई। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि ट्रेक्‍टर-ट्रॉली को ट्रक ने पीछे से टक्‍कर मारी। इस ट्रेक्‍टर-ट्रॉली में 13 श्रमिक सवार थे। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों को उन्‍हें उचित उपचार की हर सुविधा उपलब्‍ध कराने का निर्देश दिया है। मिर्जापुर की सांसद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस दुर्घटना पर शोक प्रकट किया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला