अप्रैल 25, 2025 12:41 अपराह्न

printer

यूएसटीआर और श्रीलंका के प्रतिनिधिमंडल के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए बातचीत जारी रखने पर सहमति बनी

 
 
अमरीका के व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय (USTR) और श्रीलंका के प्रतिनिधिमंडल के बीच एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से अपनी बातचीत जारी रखने पर सहमति बनी है। यह प्रतिनिधिमंडल अमरीका के दौरे पर है। 
 
 
श्रीलंका सरकार द्वारा आज जारी एक बयान में कहा गया है कि श्रीलंका के प्रतिनिधिमंडल ने अमरीका के व्यापार प्रतिनिधि एंबेसडर जेमीसन ग्रीर से मुलाकात की और पारस्परिक टैरिफ व्यवस्थाओं के लिए श्रीलंका के प्रस्तावों पर चर्चा की। चर्चाओं में मुख्‍य तौर पर पिछली आर्थिक चुनौतियों को संबोधित करने और श्रीलंका के सुधार प्रयासों पर था। प्रतिनिधिमंडल ने अमरीका के साथ व्यापार घाटे को कम करने और निष्पक्ष और समान व्यापार को बढ़ावा देने के लिए टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को हटाने की श्रीलंका की इच्छा पर जोर दिया। एंबेसडर ग्रीर ने श्रीलंका के प्रस्तावों का स्वागत किया और जल्दी प्रगति की आशा व्यक्त की। दोनों पक्षों ने सबसे कम संभव समय में एक व्यापक व्यापार समझौता समाप्त करने के लिए अपने इरादे की पुष्टि की।