जून 27, 2025 7:46 पूर्वाह्न

printer

आई.बी.पी.एस की परीक्षाओं में आधार प्रमाणीकरण का उपयोग किया गया अधिकृत

सरकार ने बैंकिंग कार्मिक चयन संस्‍थान (आई.बी.पी.एस.) की परीक्षाओं में उम्‍मीदवारों के अधिप्रमाणन के लिए आधार प्रमाणीकरण का उपयोग अधिकृत कर दिया है।

 

 

वित्‍त मंत्रालय के वित्‍तीय सेवा विभाग से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि (आई.बी.पी.एस.) परीक्षाओं और भर्ती प्रक्रियाओं के दौरान उम्‍मीदवारों की पहचान की पुष्टि के लिए स्‍वैच्छिक रूप से आधार प्रमाणीकरण का उपयोग कर सकता है।

 

 

वित्‍त मंत्रालय ने कहा कि इस पहल से परीक्षा के दौरान अनुचित गतिविधियों पर रोक लगेगी और भर्ती पक्रिया में भरोसा मज़बूत होगा। इससे पहचान की पुष्टि में आसानी और तेजी आयेगी, जिससे प्रशासनिक भार कम होगा।

 

 

यह अधिसूचना भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण से परामर्श के बाद इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुमोदन से जारी की गयी।