अरबपति अमरीकी और ट्रम्प प्रशासन के सरकारी दक्षता विभाग (डॉज) के प्रमुख एलन मस्क ने इस्तीफा दे दिया है। श्री मस्क ने अमरीकी सरकार के फिजूल खर्चों को कम करने का मौका देने के लिए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को धन्यवाद दिया है।
श्री मस्क ने एक दिन पहले राष्ट्रपति ट्रम्प की आलोचना करते हुए कहा था कि व्यय विधेयक से बजट घाटा बढ़ेगा और डॉज टीम का महत्व कम होगा।
श्री ट्रम्प के पिछले वर्ष के चुनाव अभियान में मस्क की भूमिका महत्वपूर्ण रही थी। श्री ट्रम्प ने भी राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद अपने संबोधन में श्री मस्क की तारीफ़ की थी।
डॉज का काम सौंपे जाने के बाद श्री मस्क ने सरकारी तंत्र के लिए ऐसे कर्मियों की तलाश की जो सप्ताह में अस्सी घंटे से अधिक काम कर सकें। इस क्रम में हज़ारों सरकारी कर्मियों को नौकरी से हटा दिया गया और कई विभागों को या तो बंद कर दिया गया अथवा उनमें कर्मचारियों की काफी अधिक छंटनी की गई। श्री मस्क ने बाद में स्वीकार किया था कि उनका मिशन कामयाब नहीं रहा है।
श्री मस्क की नीतियों के कारण उनकी कंपनी टेस्ला का कामकाज भी प्रभावित हो रहा था और उनकी इकाइयों को निशाना बनाया जा रहा था। मस्क की कंपनी स्पेस एक्स को भी नुकसान हो रहा था। कल ही हिंद महासागर में स्टारशिप की नवीं परीक्षण उड़ान विफल हो गई थी।