जुलाई 29, 2025 12:49 अपराह्न

printer

अमरीका: न्यूयॉर्क के मध्य मैनहट्टन में गोलीबारी, पुलिस अधिकारी सहित 5 लोगों की मौत

अमरीका में कल मैनहट्टन स्थित एक कार्यालय में बंदूकधारी की गोलीबारी में न्यूयॉर्क पुलिस के एक अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय हमलावर की पहचान शेन तमुरा के रूप में हुई है, जिसने गगनचुंबी इमारत की 33वीं मंजिल पर खुद को भी गोली मार कर आत्‍महत्‍या कर ली।

   

न्यूयॉर्क पुलिस ने एक बयान में कहा कि गोलीबारी की खबर मिलते ही न्यूयॉर्क अग्निशमन विभाग का आपातकालीन दल तुरंत मौके पर पहुंच गया। एहतियात के तौर पर पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आंकड़ों के अनुसार, यह इस साल अमरीका में हुई 254वीं सामूहिक गोलीबारी की घटना है।