अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने धनी अप्रवासियों के लिए मौजूदा ईबी-5 वीजा की जगह एक नए गोल्ड कार्ड निवेशक वीजा कार्यक्रम की घोषणा की है। ट्रम्प ने कहा कि कंपनियाँ कार्य वीजा और ग्रीन कार्ड की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए अत्यधिक प्रतिभाशाली कर्मचारियों के लिए 50 लाख डॉलर के भुगतान पर इमिग्रेशन गोल्ड कार्ड खरीद सकती हैं।
उन्होंने इस कार्यक्रम को विशेषाधिकारों के साथ उन्नत ग्रीन कार्ड प्रणाली के रूप में वर्णित किया। श्री ट्रम्प ने कहा कि गोल्ड कार्ड निवेशक वीजा से पेशेवरों को एच-1बी कार्य वीजा की अनिश्चितता और ग्रीन कार्ड के लिए दशकों तक प्रतीक्षा की पीडा से निपटने में मदद मिलेगी।
अमरीका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि गोल्ड कार्ड वीजा वर्तमान ईबी-5 कार्यक्रम की जगह लेगा। ईबी-5 उन लोगों को आव्रजन विशेषाधिकार देता है जो अपने-अपने क्षेत्रों में रोजगार सृजित करने के लिए आठ लाख डॉलर से लेकर लगभग दस लाख डॉलर के बीच निवेश करते हैं। गोल्ड कार्ड वीजा कार्यक्रम के दो सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है।