अमरीका में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुजुर्गों और जरूरतमंद लोगों के लिए संघीय सरकार की स्वास्थ्य योजना मेडिकेड और मेडिकेयर सेवाओं के प्रमुख के रूप में मेहमत ओज़ को अपना नॉमिनी घोषित किया है। मेहमत ओज़ एक चिकित्सक और टेलीविजन व्यक्तित्व हैं। वे अब मेडिकेयर और मेडिकेड सेवा केन्द्रों के प्रशासक के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।
ट्रंप ने यह भी कहा कि डॉ. ओज़ स्वास्थ्य और मानव सेवा के प्रमुख के रूप में नव-नियुक्त रॉबर्ट एफ केनेडी जूनियर के साथ भी निकटता से सहयोग करेंगे।