सैन फ्रांसिस्को के न्यायालय ने कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम के उस अनुरोध को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अवैध घुसपैठ रोकने के लिए लॉस एंजिल्स में मरीन और नेशनल गार्ड सैनिकों को तैनात करने के ट्रम्प प्रशासन के आदेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की थी।
न्यायाधीश चार्ल्स आर ब्रेयर ने ट्रम्प प्रशासन के आदेश पर अस्थायी रोक के लिए राज्य के अनुरोध पर आगे विचार करने के लिए कल सुनवाई निर्धारित की है। वहीं, अमरीका के न्याय विभाग ने कहा है कि कैलिफोर्निया के गवर्नर के अनुरोध का कोई कानूनी आधार नहीं है। साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि सरकार के आदेश पर रोक लगाने से आतंरिक सुरक्षा विभाग के कर्मियों को खतरा हो सकता है और सरकारी कामकाज के संचालन में बाधा उत्पन्न हो सकती है।
कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से लगभग 4,000 नेशनल गार्ड और 700 मरीन की विवादास्पद तैनाती बढा़ए जाने के बाद न्यायालय का रूख किया था। नेशनल गार्ड और मरीन्स को पहले सरकारी इमारतों और कर्मियों की सुरक्षा का काम सौंपा गया था, लेकिन उसके बाद उन्हें अवैध घुसपैठ रोकने के काम में सहायता, छापे के स्थानों की सुरक्षा और आसपास की सड़कों पर नियंत्रण के काम में लगाया गया।