जुलाई 28, 2025 7:53 पूर्वाह्न

printer

यूरोपीय संघ से आयत पर 15 प्रतिशत शुल्‍क लगाएगा अमरीका

अमरीका और यूरोपीय संघ ने व्‍यापक व्‍यापार समझौते को अंतिम रूप दे दिया है। अमरीका में आयात किए जाने वाले यूरोपीय संघ के अधिकांश सामानों पर 15 प्रतिशत का शुल्‍क लगेगा। राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप और यूरोपीय संघ प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लियन ने कल रात व्‍यापार समझौते की घोषणा की।

 

अमरीका के साथ समझौते के लिए एक अगस्‍त की समय सीमा दी गई थी। ऐसा नहीं होने पर 30 प्रतिशत शुल्‍क लगाने की चेतावनी दी गई थी। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने संवाददाताओं को बताया कि जापान से आयात पर भी 15 प्रतिशत शुल्‍क तय किया गया था। उन्‍होंने कहा कि यूरोपीय संघ अमरीका से 750 अरब डॉलर की ऊर्जा खरीद पर सहमत हो गया है। इसके साथ ही अमरीका में 600 अरब डॉलर अतिरिक्‍त निवेश पर भी सहमति बनी है।