मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 30, 2025 7:11 पूर्वाह्न

printer

क्यूबा के ग्वांतानामो-बे में 30 हज़ार लोगों की क्षमता का प्रवासी हिरासत-केंद्र बनाएगा अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने क्यूबा के ग्वांतानामो बे में अमेरिकी नौसेना बेस पर तीस हजार लोगों की क्षमता के प्रवासी हिरासत केंद्र बनाने की घोषणा की है। यह नया केंद्र मौजूदा उच्च सुरक्षा जेल से अलग होगा और इसमें अवैध रूप से गम्‍भीर अपराध वाले प्रवासियों को रखा जाएगा।

 

    आव्रजन और सीमा शुल्‍क प्रवर्तन केन्‍द्र मौजूदा स्‍थल का विस्‍तार करेगा और इसमें समुद्र में पकड़े गए अप्रवासियों को रखा जाएगा।

 

    इस बीच, क्‍यूबा की सरकार ने इस कदम की आलोचना की है और इसे अवैध तथा अमानवीय बताया है। गुआन्‍टानमो-बे काफी समय से विवादास्‍पद रहा है और  यहां के नजरबंद लोगों के साथ दुर्व्‍यवहार किए जाने की ख़बरें आती रही हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला