अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने क्यूबा के ग्वांतानामो बे में अमेरिकी नौसेना बेस पर तीस हजार लोगों की क्षमता के प्रवासी हिरासत केंद्र बनाने की घोषणा की है। यह नया केंद्र मौजूदा उच्च सुरक्षा जेल से अलग होगा और इसमें अवैध रूप से गम्भीर अपराध वाले प्रवासियों को रखा जाएगा।
आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन केन्द्र मौजूदा स्थल का विस्तार करेगा और इसमें समुद्र में पकड़े गए अप्रवासियों को रखा जाएगा।
इस बीच, क्यूबा की सरकार ने इस कदम की आलोचना की है और इसे अवैध तथा अमानवीय बताया है। गुआन्टानमो-बे काफी समय से विवादास्पद रहा है और यहां के नजरबंद लोगों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की ख़बरें आती रही हैं।