अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए शुल्क अमरीकी शेयर बाजारों और अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे प्रभावित कर सकते हैं। वन वर्ल्ड आउटलुक की रिपोट के अनुसार, अमरीका की ओर से लगाए गए शुल्क उपभोक्ताओं को प्रभावित कर सकते हैं और बाजारों पर असर डाल सकते हैं जिससे समय के साथ इसका विरोध भी हो सकता है।
वन वर्ल्ड आउटलुक एक गतिशील, और छात्रों द्वारा चलाया जाने वाला पोर्टल है जहाँ दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों के लोग नया दृष्टिकोण और राय साझा करने के लिए एक साथ आते हैं।
अमरीका की निर्माण, खनन और अन्य इंजीनियरिंग उपकरण निर्माता कम्पनी, कैटरपिलर का अनुमान है कि नए शुल्क से उसे इस वर्ष एक दशमलव पांच अरब अमरीकी डॉलर तक का नुकसान हो सकता है, जोकि इस चालू तिमाही में आधा अरब डॉलर होगा।
पूर्व अमरीकी सीनेट अध्यक्ष पॉल रयान ने भी चेतावनी दी है कि आगे हालात उतार-चढ़ाव भरे हो सकते हैं और इस नए शुल्क को कुछ कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।