अमरीका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने चुनाव और लोकतंत्र के महत्व पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश का भविष्य बांग्लादेशी लोग तय करेंगे। प्रवक्ता ने कल वॉशिंगटन में बांग्लादेश से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में यह टिप्पणी की।
इस बीच, दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो में अमरीकी उप-सहायक सचिव निकोल एन चुलिक बांग्लादेश के दौरे पर हैं।