अमरीकी सीनेट में डेमोक्रेट्स ने रिपब्लिकन के अस्थायी वित्त पोषण विधेयक को 50 के मुकाबले 43 मतों से एक बार फिर आगे बढ़ने से रोक दिया है। शटडाउन के कारण स्वास्थ्य सेवा सब्सिडी को लेकर दोनों दलों के बीच गतिरोध जारी है। इसका असर संघीय कर्मचारियों पर पड़ रहा है। सीनेट के कर्मचारियों को बताया गया है कि उन्हें शेष शटडाउन अवधि के लिए वेतन नहीं दिया जाएगा और अमरीकी परमाणु भंडार की देखरेख करने वाली संघीय एजेंसी ने अपने अधिकांश कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया है।
यह विधेयक अब तक हर प्रयास में 60 मतों की सीमा तक पहुँचने में विफल रहा है और इस बात का कोई संकेत नहीं है कि अगली बार परिणाम अलग होंगे। बहुमत नेता जॉन थून चाहते हैं कि सीनेट शटडाउन के दौरान काम कर रहे संघीय कर्मचारियों को वेतन देने वाले विधेयक पर मतदान करे। सदन में अल्पसंख्यक नेता हकीम जेफ्रीज़ ने कहा कि वह इस विधेयक का समर्थन नहीं करते क्योंकि यह एक राजनीतिक चाल लगती है कि किस कर्मचारी को वेतन दिया जाए। उम्मीद है कि सीनेट में सरकार को दोबारा खोलने के विधेयक पर कल मतदान होगा।