मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 14, 2025 10:10 पूर्वाह्न

printer

कतर हमले के बीच अमरीकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो इज़राइल दौरे पर

कतर की राजधानी दोहा में हमास नेताओं पर हमले को लेकर पश्चिम एशिया में अमरीकी सहयोगियों के साथ तनाव के बीच अमरीकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो आधिकारिक यात्रा पर इज़राइल जा रहे हैं। इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के अनुसार अमरीकी विदेश मंत्री रूबियो और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू आज यरुशलम में वेस्टर्न वॉल का दौरा करेंगे। इस्रराइल रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए, अमरीकी विदेश मंत्री रुबियो ने फिर कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इन हमलों से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इज़राइल के साथ अमेरिका के संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन वह इज़राइल के साथ इस बात पर चर्चा करेंगे कि यह हमला राष्ट्रपति ट्रम्प की हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की वापसी सुनिश्चित करने, उग्रवादियों से छुटकारा पाने और गाजा युद्ध को समाप्त करने की इच्छा को किस तरह से प्रभावित करेगा। इस्रराइल के बाद, अमेरिकी विदेश मंत्री अगले सप्ताह राष्ट्रपति ट्रम्प की ब्रिटेन की पहले से निर्धारित यात्रा में शामिल होंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला