मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 22, 2024 7:41 अपराह्न

printer

इज़रायल पहुँचे अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज इज़रायल पहुँचे, जहाँ उन्होंने बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच एक महत्वपूर्ण राजनयिक मिशन की शुरुआत की। पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के हमलों के बाद से यह उनका ग्यारहवाँ दौरा है।

 

    एक सप्‍ताह के इस दौरे में अमरीका के विदेश मंत्री जॉर्डन और कतर की भी यात्रा करेंगे। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब इज़रायल का गजा में सैन्य अभियान और लेबनान में हिज़्बुल्लाह के साथ संघर्ष जारी है। यह दौरा पिछले हफ़्ते हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या के बाद हुआ है।

 

ब्लिंकन, इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी वार्ता करेंगे और युद्धविराम वार्ता को फिर से शुरू करने तथा एक अक्टूबर को ईरान द्वारा किए गए मिसाइल हमले पर संभावित जवाबी कार्रवाई करने पर भी बातचीत करेंगे।

 

वाशिंगटन, इज़रायल पर गजा में मानवीय सहायता बढ़ाने के लिए दबाव बना रहा है। गजा की अधिकांश आबादी विस्थापित हो गई है और वहां खाद्य सामग्री की कमी का सामना कर रही है। जारी संघर्ष में मरने वालों की संख्या 42 हजार 600 से अधिक हो गई है, जबकि हज़ारों लोग घायल हुए हैं।