मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 7, 2024 2:28 अपराह्न | America | India

printer

अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा- भारत और अमरीका उन सभी क्षेत्रों में निवेश कर रहे हैं जो भविष्य की दिशा तय करेंगे

 
 

अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि भारत और अमरीका उन सभी क्षेत्रों में एक साथ निवेश कर रहे हैं जो भविष्य की दिशा तय करेंगे। अमरीका के एक प्रमुख  दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित स्‍वतंत्र सम्पादकीय लेख में दोनों शीर्ष नेताओं ने बाइडेन प्रशासन की हिंद-प्रशांत केन्द्रित रणनीति को द्विपक्षीय और बहुपक्षीय संबंधों के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने लिखा कि अमेरिका और भारत क्वाड के सदस्यों के रूप में सहयोग के अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में एक साथ निवेश कर रहे हैं। 

 
उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमरीका और हिंद-प्रशांत रणनीति में जो परिवर्तन किया उसके परिणाम विदेश नीति का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है, जो सही तरीके से सामने नहीं आ-पाया। यह आलेख पिछले महीने टोक्यो में हुई क्वाड की आठवीं मंत्रिस्तरीय बैठक के ठीक बाद प्रकाशित हुआ है। दक्षिण चीन सागर में चीन के द्वीप और समुद्री विवादों का उल्लेख करते हुए दोनों मंत्रियों ने कहा है कि वे क्षेत्र के जलमार्गों में चीन की खतरनाक घुसपैठ के खिलाफ एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।