मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 28, 2025 1:45 अपराह्न | US revokes Colombian President Petro's visa

printer

अमेरिका ने कोलंबिया के राष्ट्रपति पेट्रो का वीज़ा रद्द किया

अमरीका ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्ताव पेट्रो का वीज़ा रद्द करने की घोषणा की है। न्यूयॉर्क में फ़लस्तीन समर्थक प्रदर्शन के दौरान राष्‍ट्रपति पेट्रो के व्यवहार को लापरवाही भरा और भड़काऊ बताया गया है। वीसा रद्द करने का निर्णय संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर एक रैली में श्री पेट्रो के शामिल होने के बाद लिया गया। कोलंबिया के राष्ट्रपति ने इस रैली में कथित तौर पर अमरीकी सैनिकों से राष्ट्रपति ट्रम्प के आदेशों का पालन न करने का आग्रह किया था। उन्होंने फ़लस्तीनियों की आज़ादी के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सेना के गठन का भी आह्वान किया था।
यह घटना गाजा युद्ध को लेकर संयुक्त राष्ट्र में बढ़ते तनाव के बीच हुई है। फ्रांस, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों ने हाल ही में फ़लस्तीनी राज्य को मान्यता देने की घोषणा की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला