जून 15, 2025 9:19 पूर्वाह्न

printer

अमरीकी राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प और रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने पश्चिम-एशिया में तनाव बढ़ने और रूस-यूक्रेन के बीच शांति बनाए रखने के बारे में बातचीत की

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प और रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने और रूस-यूक्रेन के बीच शांति बनाए रखने के बारे में फोन पर बातचीत की है। दोनों नेता इस्राइल-ईरान संघर्ष खत्‍म करने की आवश्‍यकता पर सहमत हुए।

 

    श्री ट्रम्‍प ने स्थिति पर गम्‍भीर चिंता व्‍यक्‍त की और कूटनीतिक माध्‍यम से समाधान करने पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत फिर शुरू करने पर जोर दिया। श्री ट्रम्‍प ने कहा कि अमरीका के वार्ताकार ईरान के साथ फिर से बातचीत शुरू करने के लिए तैयार हैं।