अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हरज़ोग के साथ टेलीफोन बातचीत में हमास द्वारा निर्दोष लोगों के नरसंहार की निंदा की और गज़ा में जन-हानि पर शोक व्यक्त किया है। यह टेलीफोनिक बातचीत कल हमास द्वारा इजराइल पर 7 अक्तूबर को किए गए हमले की पहली बरसी पर थी।
अमरीका ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमास द्वारा किए गए हमले में मारे गए 1,200 निर्दोष लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। श्री बाइडन ने इस बात पर भी बल दिया कि अमरीका तब तक हार नहीं मानेगा जब तक कि शेष सभी बंधकों को सुरक्षित घर नहीं लाया जाता। श्री बाइडन ने इजरायली राष्ट्रपति को ईरान, हिजबुल्लाह, हमास और हौथिस के हमलों के खिलाफ इजरायल के बचाव के अधिकार के लिए अमरीकी समर्थन की फिर से पुष्टि की है।