मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 2, 2025 7:24 पूर्वाह्न

printer

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का महत्वाकांक्षी बजट प्रस्ताव वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट संसद के उच्‍च सदन से पारित

अमरीकी संसद के उच्‍च सदन-सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के महत्वाकांक्षी बजट प्रस्ताव को पारित कर दिया है। इसे वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट का नाम दिया गया है। उपराष्ट्रपति जे. डी. वेंस के निर्णायक टाई-ब्रेकिंग वोट से ट्रम्प प्रशासन के घरेलू एजेंडे को एक बड़ी जीत हासिल हुई।

 

ये बिल अब राष्ट्रपति कार्यालय पहुँचने से पहले वोटिंग के लिए संसद के निचले सदन-प्रतिनिधि सभा में जाएगा। श्री ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल की आधारशिला समझे जाने वाले इस बिल में सीमा सुरक्षा, रक्षा और ऊर्जा उत्पादन के लिए बढ़ी हुई धनराशि का प्रावधान रखा गया है। हालाकि, स्वास्थ्य सेवा और खाद्य-सहायता कार्यक्रमों में प्रस्तावित कटौती के कारण इस बिल पर विवाद शुरू हो गया था।

 

डेमोक्रेट और कुछ रिपब्लिकन सांसदों के विरोध के बावजूद बिल ने 41 के मुकाबले 59 वोट हासिल कर पहली बड़ी बाधा को पार कर लिया है।