मार्च 18, 2025 8:01 पूर्वाह्न

printer

अमरीकी-राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प आज यूक्रेन युद्ध समाप्‍त करने के मुद्दे पर रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से बातचीत करेंगे

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प आज यूक्रेन युद्ध समाप्‍त करने के मुद्दे पर रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से बातचीत करेंगे। रूस के राष्‍ट्रपति निवास क्रेमलिन के प्रवक्‍ता दमित्री पेस्‍कोव ने इस बात की पुष्‍ट‍ि की है कि दोनों नेताओं के बीच वार्ता की तैयारियां चल रही है। हालांकि उन्‍होंने इसके बारे में विस्‍तार से जानकारी देने से इन्‍कार कर दिया।

 

    राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने यूक्रेन में युद्ध खत्‍म करवाने के अपने प्रयासों के भाग के रूप में रविवार को रूस के राष्‍ट्रपति के साथ बातचीत की योजना की घोषणा की थी। उन्‍होंने यह भी उल्‍लेख किया था कि भूमि और ऊर्जा संयंत्रों पर बातचीत वार्ता के प्रमुख विषयों में शामिल रहेंगे।

 

    जनवरी में राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प का दूसरा कार्यकाल शुरू होने के बाद दोनों नेताओं की यह दूसरी वार्ता होगी, जिसकी सार्वजनिक रूप से जानकारी दी गई है। इससे पहले, फरवरी में हुई वार्ता में ट्रम्‍प और पुतिन यूक्रेन में युद्ध की समाप्ति के लिए उच्‍चस्‍तरीय वार्ता शुरू करने पर सहमत हो गए थे।