अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कोलंबिया पर टैरिफ बढ़ाने और उसको सभी भुगतान रोकने की चेतावनी दी है। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब क्षेत्र में कथित तौर पर ड्रग्स ले जा रहे जहाजों पर अमरीकी सेना के हमलों से तनाव बढ़ रहा है। इससे पहले दिन में, ट्रम्प ने कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो को अवैध ड्रग सरगना कहा था, जबकि रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा था कि अमरीकी सेना ने कोलंबिया के एक विद्रोही समूह से जुड़े जहाज पर हमला किया था।
इस बीच, कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा कि जहाज एक साधारण परिवार का था, न की किसी विद्रोही समूह का। कोलंबिया की सरकार ने ट्रम्प की टिप्पणी को आपत्तिजनक बताया।