अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा को उसके लकड़ी और डेयरी उत्पादों पर नए शुल्क लगाने की धमकी दी है। उन्होंने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमरीकी डेयरी उत्पादों पर कनाडा के शुल्क दो सौ 50 प्रतिशत तक पहुँच गए हैं, जो अनुचित है। श्री ट्रम्प ने कहा कि अमरीका भी इसी के समान शुल्क लगाएगा।
उधर, कनाडा के व्यापार मंत्री मैरी एनजी ने राष्ट्रपति ट्रम्प के दावों का जवाब देते हुए, प्रस्तावित शुल्क को पूरी तरह से अनुचित बताया है।
अमरीका की इस घोषणा ने विशेष रूप से अमरीका-मेक्सिको-कनाडा समझौते – यू एस एम सी ए पर निर्भर उद्योगों के लिए महत्वपूर्ण अनिश्चितता पैदा कर दी है।
इससे पहले, श्री ट्रम्प ने यू एस एम सी ए मुक्त व्यापार संधि का अनुपालन करने वाले उत्पादों पर कनाडा और मैक्सिको पर सभी शुल्क लगाने पर एक महीने की रोक की घोषणा की थी।