अप्रैल 30, 2025 8:38 पूर्वाह्न

printer

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- भारत के साथ टैरिफ वार्ता बेहतर स्थिति में; शीघ्र ही व्यापार समझौते की उम्मीद

 
 
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ टैरिफ के मामले पर बहुत अच्छी वार्ता चल रही है और दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता जल्द ही हो जाएगा। मिशिगन में एक रैली से पहले कल रात व्हाइट हाउस के बाहर उन्होंने संवाददाताओं को ये जानकारी दी।
 
 
इससे पहले, इस सप्ताह अमरीका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि भारत, अमरीका के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करनेवाला पहला देश हो सकता है। हालांकि उन्होंने इसके संबंध में आगे और कोई जानकारी नहीं दी। भारत और अमरीका ने फरवरी में व्यापार समझौते के पहले चरण के सिलसिले में बातचीत शुरु की थी। इसे इस वर्ष के अंत तक अंतिम रूप दिये जाने तथा द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक 500 अरब डॉलर किये जाने का लक्ष्य है।