अक्टूबर 14, 2025 8:23 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और मिस्र, कतर तथा तुर्की के नेताओं ने गजा में युद्ध समाप्त करने और शांति स्थापित करने के लिए घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने भारत की प्रशंसा की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बहुत अच्छा मित्र’ बताया है। कल मिस्र में शर्म अल-शेख शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत को एक महान देश बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वहां शानदार काम किया है।

राष्ट्रपति ट्रम्प ने पाकिस्तान और भारत के बीच संबंधों को लेकर आशा व्‍यक्‍त की कि दोनों देश साथ मिलकर अच्छी तरह रहेंगे। गाजा में इज़राइल-हमास युद्ध समाप्त करने के लिए ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद उन्‍होंने यह टिप्‍पणी की है। राष्ट्रपति ट्रम्प का यह बयान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्रपति ट्रम्प को ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर बधाई देने के लिए फोन पर की गई बातचीत के कुछ दिनों बाद आया है।