अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने चीन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसने अमरीका के साथ नया व्यापार समझौता नहीं किया तो 1 नवंबर से वह उस पर 155 प्रतिशत तक टैरिफ लगा देगा। व्हाइट हाउस में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ऐंथनी अल्बानीज़ के साथ बैठक के दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि चीन पहले ही अमरीका को अपने निर्यात पर 55 प्रतिशत शुल्क दे रहा है और अगर कोई समझौता नहीं होता है तो यह दर और तेज़ी से बढ़ सकती है।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि व्यापारिक तनाव के बीच चीन अमरीका का बेहद सम्मान करते हुए उसे काफी भुगतान कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई समझौता नहीं होता है तो चीन जो अभी 55 प्रतिशत टैरिफ दे रहा है उस पर 1 नवंबर से 155 प्रतिशत टैरिफ लगने की संभावना है।
अमरीका के राष्ट्रपति ने दक्षिण कोरिया में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने के कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए निष्पक्ष और पारस्परिक लाभकारी परिणाम की आशा व्यक्त की।
इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में चीन से आने वाली वस्तुओं पर मौजूदा शुल्क के अलावा अगले महीने की पहली तारीख से 100 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि उसी दिन से सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर पर निर्यात नियंत्रण भी लागू हो जाएगा।