अप्रैल 29, 2025 9:06 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प ने कुछ नए कार्यकारी आदेश जारी किये

 
अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प ने कुछ नए कार्यकारी आदेश जारी किये हैं, जिनमें वाणिज्‍यिक वाहन चालकों और विशेष रूप से ट्रक चालकों की अंग्रेजी भाषा में दक्षता की शर्त मजबूती से लागू करने का आदेश शामिल है। अंग्रेजी भाषा की दक्षता का नियम कई वर्षों से लागू है लेकिन ट्रम्‍प का तर्क है कि इस नियम का कडा़ई से पालन नहीं होता, जो लोगों की सुरक्षा के लिए जोखिम है।
 
 
एक और कार्यकारी आदेश में प्रांतीय और संघीय एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि ऐसे शहरों का पता लगाकर उनकी सूची प्रकाशित की जाए, जहाँ स्‍थानीय सरकारें बाहरी देशों से आने वाले लोगों के मामलों में आमतौर पर संघीय अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं करतीं।
 
 
एक संबंधित घटनाक्रम में अमरीकी संसद के प्रतिन‍िधि सदन ने डीप-फेक अश्‍लील चित्रण के प्रसार पर अंकुश लगाने का विधेयक पारित किया है। यह विधेयक आपत्त‍िजनक सामग्री के सृजन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग पर बढ़ती चिंताओं को देखते हुए लाया गया है।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला