अप्रैल 1, 2025 6:50 अपराह्न

printer

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प अमरीकी वस्तुओं पर शुल्क लगाने वाले सभी देशों पर टैरिफ की घोषणा करने वाले

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प अमरीकी वस्तुओं पर शुल्क लगाने वाले सभी देशों पर टैरिफ की घोषणा करने वाले हैं। राष्‍ट्रपति ट्रम्प ने कल संवाददाताओं से बातचीत में इसे आयात और निर्यात के मामले में अमरीका के लिए “मुक्ति दिवस” बताया।

 

    दुनिया भर के देशों को अमरीका की टैरिफ संबंधी महत्‍वपूर्ण घोषणाओं की प्रतीक्षा है। राष्ट्रपति ट्रम्प के पारस्परिक टैरिफ लगाने से देशों की निर्यात-आधारित अर्थव्यवस्थाओं को चुनौती मिलेगी। नए शुल्क की घोषणा से प्रमुख देशों के आर्थिक विकास पर असर पडने की संभावना है। राष्ट्रपति ट्रम्प की संरक्षणवादी नीतियों से मेक्सिको, कनाडा और यूरोपीय संघ के साथ ही एशियाई देश भी प्रभावित होंगे।

 

    इस बीच, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रम्प की संभावित टैरिफ बढ़ोतरी पर यूरोप के पास जवाबी योजना है। फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में यूरोपीय संसद में उन्‍होंने कहा कि यूरोप इस मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है।

 

    ट्रंप प्रशासन ने पहले ही चीन से आयात होने वाले सामान पर 20 प्रतिशत शुल्क लगाकर व्‍यापार युद्ध की शुरूआत कर दी है।