अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने यूक्रेन में जारी युद्ध के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना की है। ट्रंप ने कहा कि यह समझ से परे है कि राष्ट्रपति पुतिन युद्ध क्यों नहीं रोक रहे हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप ने अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के साथ भोज के दौरान यह टिप्पणी की। शुक्रवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ राष्ट्रपति ट्रंप की बैठक होनी है। इस बैठक में यूक्रेन के लिए अमरीकी सहायता पर बातचीत होने की संभावना है।