अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कल व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह में भाग लिया। उन्होंने भारत के निवासियों और अमरीका में रह रहे भारतवंशियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक महान व्यक्ति और सच्चा मित्र बताया तथा भारत-अमरीका के व्यापारिक संबंधों और क्षेत्रीय शांति के लिए प्रयासों की सराहना की।
राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रत्येक व्यक्ति का जीवन ज्ञान और विवेक से आलोकित होने की कामना की। इसके बाद ट्रंप ने दीपक जलाकर अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस में दीपावली समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संघीय जांच ब्यूरो के निदेशक काश पटेल, राष्ट्रीय खुफिया कार्यालय की निदेशक तुलसी गाबार्ड, व्हाइट हाउस के प्रेस उप-सचिव कुश देसाई, अमरीका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और भारत में अमरीका के राजदूत सर्गियो गोर सहित ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह संख्या भारत अमरीका संबंधों में भारतवंशियों की बढ़ती भूमिका का प्रतीक है।