अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने करीबी सहायक सर्गियो गोर को भारत में अमरीका के राजदूत और दक्षिण एंव मध्य एशिया कार्यों के लिए विशेष दूत के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट के माध्यम से घोषणा करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्र के लिए उन्हें ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो उनकी योजना के अनुरूप कार्य कर सके और अमरीका को फिर से महान बनाने में मदद कर सके।
डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि सर्गियो एक विलक्षण राजदूत साबित होंगे। गोर ने ट्रंप के प्रशासन में केंद्रीय भूमिका निभाई थी और समूची सरकार में वरिष्ठ कर्मियों के चयन की देखरेख कर रहे है। राजनीति के अलावा गोर के ट्रम्प परिवार के साथ घनिष्ठ संबंध भी हैं। उन्होंने डॉनल्ड ट्रम्प जूनियर के साथ विनिंग टीम पब्लिशिंग की सह-स्थापना की, जो राष्ट्रपति की दो पुस्तकों का प्रकाशन गृह है। उनकी नई नियुक्ति की सीनेट से पुष्टि होने तक गोर व्हाइट हाउस में अपने वर्तमान पद पर कार्य करते रहेंगे ।
गोर, एरिक गार्सेटी का स्थान लेंगे, जिन्होंने 11 मई 2023 से इस वर्ष 20 जनवरी तक राजदूत के रूप में कार्य किया।