मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 9, 2025 8:03 अपराह्न

printer

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की होगी मुलाकात

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शुक्रवार को अलास्‍का में मुलाकात होगी। इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा होगी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री ट्रम्प ने 15 अगस्त को होने वाली इस बैठक की घोषणा की है। जिसकी क्रेमलिन के प्रवक्ता ने भी पुष्टि की है। प्रवक्‍ता ने बताया कि अलास्का की रूस से निकटता को देखते हुए इस स्थान का चयन उचित है।

 

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि फैसला लेने की किसी भी प्रक्रिया में यूक्रेन को भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थायी शांति के लिए यूक्रेन सभी भागीदारों के साथ सहयोग के लिए तैयार है।

 

इस बैठक की घोषणा ट्रम्प के उस संकेत के कुछ ही घंटों बाद हो गई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूक्रेन को युद्ध समाप्त करने के लिए अपना क्षेत्र छोड़ना पड़ सकता है। इस युद्ध की शुरुआत फरवरी 2022 में हुई थी। ट्रम्प ने कल व्हाइट हाउस में कहा था कि साढ़े तीन साल से चल रहे इस युद्ध में बडी संख्‍या में रूसी और यूक्रेनी मारे गए हैं और यह मामला बहुत जटिल है। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों की अदला-बदली दोनों पक्ष के हित में होगी।

   

अभी तक समझौते को स्‍वीकार करने के मामले में यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों का मत स्‍पष्‍ट नहीं है। वहीं, यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ज़ेलेंस्की और रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन के बीच शांति की शर्तों को लेकर गहरे मतभेद हैं। ज़ेलेंस्की पहले भी क्षेत्रीय रियायतों के लिए किसी भी पूर्व शर्त को अस्वीकार कर चुके हैं।