रोहन बोपन्ना और उनकी इंडोनेशियाई जोड़ीदार अल्दिला सुत्जियादी यूएस ओपन टेनिस में मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। इस जोड़ी ने प्रीक्वार्टर फाइनल मैच में जॉन पेस और कैटरीना सेवा को 0-6,7-6, 10-7 से हराया। क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला मैथ्यू एबडेन और बारबरा क्रेग से होगा। बोपन्ना ने मैथ्यू एब्डेन के साथ पुरुष युगल के तीसरे दौर में भी प्रवेश कर लिया है। इस जोड़ी ने स्पेन के रॉबर्टो कारबालेस, बेना और अर्जेंटीना के फेडेरिको कोरिया पर 6-2, 6-4 से जीत हासिल की।
Site Admin | सितम्बर 1, 2024 1:57 अपराह्न
यूएस ओपन टेनिस: मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंची रोहन बोपन्ना और अल्दिला सुत्जियादी की जोड़ी
