यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दिन, अमरीका की कोको गॉफ ने पहले दौर में अजला टॉमलजानोविक को हराते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया।
पुरुषों की स्पर्धाओं में अमरीका के टॉमी पॉल ने एल्मर मोलर को हराया, जबकि अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पहले दौर में एलेजांद्रो ताबिलो के खिलाफ जीत हासिल की।
अन्य मुकाबलों में, यैनिक सिनर, इगा स्वियाटेक और नाओमी ओसाका ने जीत के साथ शानदार शुरुआत की।