अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने पिछले चार वर्षों में भारत-अमरीका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में महत्वपूर्ण प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान प्रौद्योगिकी, रक्षा, अंतरिक्ष, असैन्य परमाणु, स्वच्छ ऊर्जा, अर्धचालक और ऑटिफिशियल इंटेलिजेंस विषयों पर विशेष चर्चा हुई।

श्री मोदी ने भारत-अमरीका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए उनके योगदान की सराहना की। श्री सुलिवन ने राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा भेजा गया पत्र श्री मोदी को सौपा।

प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के लोगों की भलाई और विश्‍व कल्‍याण के लिए सहयोग को और मजबूत बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।