मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 17, 2024 9:03 अपराह्न | Modi - USA NSA

printer

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। श्री सुलिवन ने प्रधानमंत्री को द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति के बारे में विशेष रूप से महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों (आईसीईटी) जैसे सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, दूरसंचार, रक्षा, महत्वपूर्ण खनिज, और अंतरिक्ष जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी क्षेत्रों में बढ़ती द्विपक्षीय साझेदारी की गति और पैमाने तथा आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों के मेल पर संतोष व्यक्त किया।

 

उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक भलाई के लिए भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति बिडेन के साथ अपनी हालिया सकारात्मक बातचीत को भी याद किया।