अमरीका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने निमंत्रण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया और अपनी यात्रा के दौरान हुई रचनात्मक चर्चाओं का जिक्र किया।
आज रायसीना वार्ता में अपने संबोधन में सुश्री गबार्ड ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अपने भारतीय समकक्षों के साथ बातचीत करना और पिछले महीने वाशिंगटन “डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया” में राष्ट्रपति ट्रम्प और श्री मोदी के संयुक्त वक्तव्य से उत्पन्न गति को आगे बढ़ाना बहुत ही रचनात्मक रहा।