अमेरिकी सेना ने कथित मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे 8वें पोत को अंतर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में डुबो दिया है। अमेरिका सेना के हमले में पोत पर सवार दो लोग मारे गये हैं। अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेट ने एक्स पर पोस्ट में बताया कि राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के निर्देश पर घोषित आतंकवादी संगठन द्वारा प्रचालित पोत पर कोलंबिया प्रशांत तट के निकट यह हमला किया गया।
इससे पहले सितंबर से अमेरिकी सेना दक्षिणी कैरिबियाई जल क्षेत्र में वेनेजुएला से अमेरिका में मादक पदार्थ ले जा रहे सात पोत पर हमले कर चुकी है।