दिसम्बर 20, 2025 7:43 अपराह्न | US military

printer

अमरीकी सेना ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह पर कल हमला किया

अमरीकी सेना ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह पर कल हमला किया। यह हमला सीरिया में अमरीकी सेना पर हुए हमले के जवाब में किया गया। अमरीकी केंद्रीय कमान ने कहा कि लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों और तोपखाने ने मध्य सीरिया में 70 से अधिक ठिकानों पर हमले किए। कमान ने कहा कि ऑपरेशन हॉक आई के अंतर्गत इस्‍लामिक स्‍टेट के बुनियादी ढांचे और हथियारों को निशाना बनाया गया।
सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि हमले में, पूर्वी सीरिया के दीर एज़ ज़ोर प्रांत में इस्लामिक स्टेट समूह के पांच सदस्य मारे गए।
13 दिसंबर को पल्मायरा शहर में इस्‍लामिक स्‍टेट के हमले में दो अमरीकी सैनिक और एक अमरीकी दुभाषिया मारे गए थे। अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा कि सीरिया सरकार ने अमरीकी हमलों का समर्थन किया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला