अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस्राइल से कहा है कि अगर हमास निरस्त्रीकरण से इनकार करता है तो उसे मिटा दिया जाएगा लेकिन अगर हमास सहयोग करता है तो लड़ाकों को बख्शा जा सकता है। उन्होंने कहा कि गजा में विदेशी सैनिकों पर कोई भी फैसला इस्राइल को लेना है, हालाँकि तुर्की इसमें अपनी भूमिका निभा सकता है।
जेडी वेंस कल इस्राइल पहुँचे। वे प्रधानमंत्री नेतन्याहू सहित कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। उनकी यह यात्रा अमरीका के दूत स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुशनर की यात्राओं के बाद हुई है।