मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 5, 2025 5:09 अपराह्न | CBI | ED | Nehal Modi | US Justice Department

printer

अमरीकी न्‍याय विभाग ने ईडी और सीबीआई के प्रत्यर्पण अनुरोध पर नेहल मोदी को किया गिरफ्तार

अमरीकी न्‍याय विभाग ने भारतीय अधिकारियों को सूचित किया है कि भगोड़े आर्थिक अपराधी नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी को कल गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी भारत के प्रवर्तन निदेशालय- ईडी और केंद्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो -सीबीआई के प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद की गई है।

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि अमरीकी अभियोजन में दर्ज शिकायत के अनुसार दो मामलों में प्रत्यर्पण की कार्यवाही की जा रही है। एक मामला धन-शोधन और दूसरा आपराधिक षडयंत्र का है। नेहल मोदी भारत में अरबों डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित है। यह देश के इतिहास में सबसे बड़े बैंकिंग घोटालों में एक है। ईडी और सीबीआई की जांच में पता चला है कि नेहल मोदी, नीरव मोदी के पैये के धन-शोधन के अपराध में मुख्‍य रूप से शामिल था। नीरव मोदी ब्रिटेन में है और उसके प्रत्यर्पण की कार्रवाई की जा रही है। उस पर फर्जी कंपनियों और विदेशी लेनदेन के माध्यम से बड़ी मात्रा में अवैध धन को छिपाने और हस्‍तांरित करने का आरोप है। प्रत्यर्पण कार्यवाही में अगली सुनवाई इस महीने की 17 तारीख को होगी।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला