अमरीकी रोज़गार वृद्धि जुलाई महीने में आशा से अधिक धीमी रही, जबकि पिछले दो महीनों के गैर-कृषि वेतन-सूची में 2 लाख 58 हजार नौकरियों की भारी कमी दर्ज की गई। मीडिया ने विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि ये आँकड़े श्रम बाज़ार की बिगड़ती स्थिति की ओर इशारा करते हैं, जिससे फ़ेडरल रिज़र्व द्वारा सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना फिर से बढ़ गई है।
अमरीकी केंद्रीय बैंक ने बुधवार को अपनी प्रमुख ब्याज दर को 4 दशमलव दो-पांच प्रतिशत और 4 दशमलव पांच प्रतिशत के बीच रखा। श्रम विभाग की रोज़गार रिपोर्ट के अनुसार अस्थिर घरेलू रोज़गार क्षेत्र में गिरावट के बीच पिछले महीने बेरोज़गारी दर बढ़कर 4 दशमलव दो प्रतिशत हो गई। राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के शुल्क लगाने की अनिश्चितता के बीच रोज़गार वृद्धि धीमी हो गई है।