जून 15, 2025 6:51 पूर्वाह्न

printer

अमरीका और ईरान के बीच मस्‍कट में होने वाली परमाणु-वार्ता रद्द

अमरीका और ईरान के बीच आज मस्‍कट में होने वाली परमाणु वार्ता रद्द कर दी गई है। ओमान ने ईरान पर इस्राइल के हमले के बाद यह वार्ता रद्द करने की घोषणा की। ओमान इस वार्ता में मध्‍यस्‍थ की भूमिका निभा रहा है। इस्राइल के हमले में ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया और कई वरिष्‍ठ कमांडरों और वैज्ञानिकों को मार दिया गया।

 

    सोशल मीडिया पोस्‍ट में ओमान के विदेश मंत्री बद्र-अलबुसईदी ने कहा है कि अमरीका और ईरान के बीच वार्ता भले ही रद्द हो गई है, लेकिन कूटनीति और बातचीत ही शांति स्‍थापित करने का एकमात्र रास्‍ता है।