नवम्बर 18, 2025 11:31 पूर्वाह्न | #USIndiaPartnership #StrategicPartnership #IndiaUSRelations #GlobalDiplomacy

printer

अमरीका ने भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को मान्यता देते हुए द्विदलीय प्रस्ताव पेश किया

अमरीका के प्रतिनिधि डेमोक्रेट अमी बेरा और रिपब्लिकन जो विल्सन ने अमरीका और भारत के बीच ऐतिहासिक साझेदारी के रणनीतिक मूल्य को मान्यता देते हुए एक द्विदलीय प्रस्ताव पेश किया है। अमी बेरा कांग्रेस में सबसे लंबे समय तक सेवारत भारतीय अमरीकी सदस्य हैं।

   

यह प्रस्ताव दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र के बीच रक्षा, प्रौद्योगिकी, व्यापार, आतंकरोधी और शिक्षा सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में दशकों से बढ़ते सहयोग पर प्रकाश डालता है। इसने क्षेत्रीय स्थिरता, आर्थिक विकास और एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी ज़ोर दिया।

 

यह प्रस्ताव आतंकरोधी और साइबर खतरों से लेकर उभरती प्रौद्योगिकियों तक, 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिए अमरीका और भारत के बीच निरंतर सहयोग का आह्वान करता है। यह दोनों देशों के बीच स्थायी संबंधों को भी मान्यता देता है, जिन्हें भारतीय अमरीकी प्रवासियों द्वारा निरंतर मजबूत किया जा रहा है। इस प्रस्ताव को कुल 24 मूल सह-प्रायोजकों के साथ मजबूत द्विदलीय समर्थन प्राप्त हुआ है।