मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 9, 2024 7:42 पूर्वाह्न

printer

डोनाल्‍ड ट्रंप के ख़िलाफ़ अमरीका के संघीय चुनाव-2020 में हस्तक्षेप-मामले पर रोक को मिली मंजूरी

अमरीका में एक संघीय न्‍यायधीश ने राष्‍ट्रपति चुने जाने के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप के खिलाफ 2020 के चुनाव में हस्‍तक्षेप के मामले को रोकने के संबंध में विशेष अभियोजक जैक स्मिथ के अनुरोध को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब अभियोजक श्री ट्रम्प की राष्ट्रपति पद की जीत के बाद अपनी अगली योजना तय कर रहे हैं।

 

    वाशिंगटन संघीय न्यायालय की न्यायाधीश तान्या चुटकन ने कल इस अनुरोध को मंजूरी दे दी। एक पृष्ठ के प्रस्ताव में, श्री स्मिथ ने अभूतपूर्व परिस्थितियों का हवाला देते हुए मामले की समय सीमा को रोकने के लिए कहा था।

 

श्री ट्रंप को 6 जनवरी को राष्ट्रपति के रूप में प्रमाणित किया जाना है और 21 जनवरी को उन्‍हें पदभार ग्रहण करना है। श्री स्मिथ ने कहा कि इसे रोकने से सरकार को स्थिति का आकलन करने और 2 दिसंबर को अदालत को रिपोर्ट करने का समय मिल जाएगा।

 

    श्री ट्रंप वर्तमान में संघीय चुनाव में हस्तक्षेप करने के चार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा एक अलग दस्तावेज मामले में उनपर 40 आरोप भी हैं।