अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ एक और अभियोग दायर किया गया है, जिसमें उन पर वर्ष 2020 के चुनाव परिणामों को अवैध रूप से पलटने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है। हालांकि श्री ट्रम्प ने स्वयं को निर्दोष बताया है और इन आरोपों की निंदा करते हुए कहा है कि यह प्रयास सत्ता में उनकी वापसी में बाधा डालने के लिए किया गया है।
यह घटनाक्रम पहली जुलाई को अमरीका के सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें श्री ट्रंप को पद पर रहते हुए किए गए कार्यों के लिए आपराधिक मुकदमा चलाने से व्यापक छूट दी गई थी। इस मामले में पांच नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले सुनवाई होने की संभावना नहीं है।