मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 22, 2025 8:43 पूर्वाह्न

printer

अमरीका ने ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्‍फहान परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनाल्‍ड ट्रम्‍प ने कहा है कि अमरीका ने ईरान में फार्दो, नतांज और इस्‍फहान  के परमाणु ठिकानों पर हमले किए हैं। सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा है कि इन परमाणु ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला करने के बाद सभी अमरीकी विमान ईरान के वायुक्षेत्र से बाहर आ गये हैं। श्री ट्रम्‍प ने कहा है कि बमों का पूरा पेलोड प्रमुख परमाणु केन्‍द्र फार्दो पर गिराया गया।

 

रक्षा विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि इस हमले में जीबीयू-57ए मैसिव ऑर्डनेंस पेनेट्रेटर, “बंकर बस्टर” बम का इस्तेमाल किया गया था। राष्‍ट्रपति ने कहा कि ईरान को अब युद्ध खत्‍म करने पर सहमत हो जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि यह अब शांति का समय है।

 

    आज सुबह राष्‍ट्र को संबोधित करते हुए श्री ट्रम्‍प ने इन हमलों को शानदार सफलता बताया है। उन्‍होंने कहा कि इन हमलों का उद्देश्‍य ईरान की परमाणु संवर्धन क्षमता को रोकना और दुनिया में आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले सबसे बड़े देश से उत्‍पन्‍न परमाणु खतरे पर रोक लगाना है।

 

    ईरान की सरकारी मीडिया ने भी पुष्टि की है कि इस्‍फहान, नतांज और फोर्दो परमाणु ठिकानों पर दुश्‍मनों ने हमले किए हैं। सरकारी समाचार एजेंसी आईआरआईबी ने कहा है कि हमले से पहले संवर्धित यूरेनियम के भंडारों को हटा लिया गया था।

 

    इस्राइल की समाचार एजेंसी कान ने कहा है कि ईरान पर हमले के दौरान इस्राइल ने अमरीका के साथ पूरा सहयोग किया।

 

    इस बीच, इस्राइली बलों ने कल ईरान के महत्‍वपूर्ण शहर बंदरअब्‍बास पर नए हमले किए। इस्राइली सेना ने कहा है कि उसके हमले मानव रहित हवाई वाहन डिपो और हथियार केन्‍द्रों पर हुये हैं। बंदरअब्‍बास ईरान का सबसे बडा वाणिज्यिक शहर है और यहां प्रमुख बंदरगाह, नौसेना मुख्‍यालय और हार्मूज जलडमरू मध्‍य के पास महत्‍वपूर्ण तेल बुनियादी केन्‍द्र हैं जिसके माध्‍यम से विश्‍व में बीस प्रतिशत तेल का व्‍यापार इसी मार्ग से होता है। 

 

    इस्राइल ने इस्‍फहान परमाणु ठिकाने पर भी हवाई हमले किए। उधर, ईरान ने इस्राइल पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला