अमरीका का एएसटी स्पेसमोबाइल ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 संचार उपग्रह कल स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर आईएसआरओ द्वारा एलवीएम3-एम6 रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा। एलवीएम-3 की यह छठीं परिचालन उड़ान एक समर्पित वाणिज्यिक मिशन है। यह सैटेलाइट को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित करेगी। ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 पृथ्वी की निचली कक्षा और भारत के एलवीएम-3 द्वारा लॉन्च किया गया सबसे भारी पेलोड और सबसे बड़ा वाणिज्यिक संचार सैटेलाइट होगा।
यह सैटेलाइट एएसटी स्पेसमोबाइल की अगली पीढ़ी की प्रणाली का हिस्सा है। यह सेटेलाइट विशेष हार्डवेयर के बगैर मानक स्मार्ट फोन के लिए प्रत्यक्ष सेल्युलर ब्रॉडबैंड की सेवा प्रदान करेगा। इसका उद्देश्य अंतरिक्ष से सीधे वैश्विक 4-जी/5-जी कनेक्टिविटी, कॉल को सक्षम बनाने, वेब पहुंच और वीडियो सेवाएं प्रदान करना है। एलवीएम-3 इसरो द्वारा विकसित तीन चरणों का लॉन्च व्हीकल है। एलवीएम-3 ने इससे पहले चंद्रयान-2, चंद्रयान-3 और वनवेब मिशनों को लॉन्च किया है।